ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

विभागीय समितियों की बैठक नियत समय पर आयोजित की जायें-डीएम

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने कहा कि विभिन्न विभागो में गठित विभिन्न विभागीय समितियों की बैठक नियत समय पर अनिवार्य रूप से आयोजित की जायें, इसके साथ ही उन्होंने अब तक हुई बैठको का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। वे आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे थे। इस अवसर पर डीएफओ सामान्य  केएस रंधा, अपर कलेक्टर  रूपेश उपाध्याय, एसडीएम श्री गगन सिंह मीणा, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन एवं विजय शाक्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने बैठक में निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी एमपी ई-सेवा पोर्टल के माध्यम से हितग्राहियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलायें, उन्होंने जानकारी दी कि शासन द्वारा एमपी ई-सेवा पोर्टल शुरू किया गया है, जिसमें समग्र आईडी दर्ज करने पर संबंधित हितग्राही को पात्रता के आधार पर मिलने वाले लाभ प्रदर्शित होते है, जिन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने में पात्रता आ रही है, उसमें लाभ प्रदान करने का कार्य किया जायें।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने कहा कि एमपी ई-सेवा पोर्टल का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जायें। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल हर पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ सुनिश्चित करने हेतु कार्यशील है। उल्लेखनीय है कि एमपी ई-सेवा पोर्टल के जरिए हितग्राही पंजीयन कर स्वयं की पात्रतानुसार योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस पोर्टल के जरिए सभी विभागों की योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र, पात्रता जांच एवं आवेदन की स्थिति देखी जा सकती है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि शिकायतों का निराकरण सकारात्मक दृष्टिकोण से किया जायें। संबंधित व्यक्ति की सतुष्टि उपरांत सीएम हेल्पलाइन को बंद किया जायें। उन्होने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अगले माह टॉप-5 का लक्ष्य लेकर सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों में एल-1 अधिकारी द्वारा शिकायतों को तत्काल अटेन्ड किया जायें, सभी विभाग शत प्रतिशत शिकायतों के निराकरण के लक्ष्य के साथ कार्य करें। अधिकारी कलस्टर लेबल पर निराकरण की मॉनीटरिंग सुनिश्चित करें तथा मैदानी अमले से संतुष्टिपूर्वक निराकरण करायें।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com