कांग्रेस के मंडलों की बैठक आज
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकरण मीणा ने बताया कि आज दिनांक 23/04/2025 को कांग्रेस की बूंदी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडलों की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें विधानसभा प्रभारी आशीष शर्मा एवं पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा भाग लेंगे।
खटकड़ मंडल की बैठक 9:30 बजे हाट स्थल, खटकड़, माटून्दा मंडल की बैठक 10:30 बजे गोदाम के पास, रामगंज बालाजी मंडल की बैठक 11.30 बजे रामगंज बालाजी मंदिर हाल में, नमाना मंडल की बैठक 12:30 मंदिर परिसर में व गुढानाथावतान मंडल की बैठक 1.30 गुढा फार्म हाउस में आयोजित की जाएगी! बैठक में मंडल की संपूर्ण कार्यकारिणी, पंचायत इकाई अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष सम्मिलित होंगे!