ताजातरीनराजस्थान

पीजी कॉलेज में सरपंच से मिलिए कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राजकीय महाविद्यालय बून्दी में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास विषयक पर साक्षात् संवाद कार्यक्रम “सरपंच से मिलिए“ का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर अनीता यादव की अध्यक्षता में किया गया।
“सरपंच से मिलिए“ कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ठीकरदा सरपंच रजनी सैनी और सथूर सरपंच सोनिया कुमारी सैनी रही।
विषय प्रवर्तन करते हुए महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. पूजा सक्सेना ने कहा कि राजनीति एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने छात्राओं में नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु इस कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रोफेसर अनीता यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्राओं में नेतृत्व गुण के विकास हेतु कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया।
ठीकरदा सरपंच रजनी सैनी और सथूर सरपंच सोनिया कुमारी सैनी ने अपने जीवन, कार्यक्षेत्र, मल्टीटास्किंग, राजनीति में आने की प्रेरणा, सरपंच निर्वाचन का अनुभव तथा सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन इत्यादि के अनुभव साझा किये। इस दौरान ठीकरदा सरपंच रजनी सैनी ने ठीकरदा ग्राम पंचायत के तत्वावधान में किए गए विकास कार्यों, योजनाओं तथा पंचायत को ओडीएफ घोषित किए जाने के संबंध में डॉक्युमेंट्री का प्रदर्शन किया। डॉ. सविता चौधरी ने मुख्य प्रश्नकर्ता के रूप में कार्यक्रम का संचालन किया। खुला मंच के दौरान छात्राओं ने प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर अपने मन की जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. पूर्णचन्द्र उपाध्याय, राहुल सक्सेना, प्रो. रोहिणी माहेश्वरी, डॉ. वंदना आकोदिया, डॉ. दिलीप राठौड़, मेघा गुप्ता, अन्य संकाय सदस्य और छात्राएं उपस्थित रही।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com