ताजातरीन

जीवन को सुखमय बनाने हेतु ध्यान करें- डॉ. व्ही. बी. तिवारी

स्वदेश नवांकुर संस्था व प्रस्फुटन समिति सेंमई के संयुक्त तत्वावधान में

भदूमरा, एरई व पिटसूरा में एकात्म अभियान के तहत ध्यान/ योग शिविर आयोजित

मन की एकाग्रता व शांति हेतु ध्यान सर्वोत्तम- डॉ. पारिजात त्रिपाठी

हर वर्ग व हर उम्र के अभ्यासी ध्यान शिविर में हुए सम्मिलित

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>> नागरिकों तन और मन से स्वस्थ्य रखने व उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने व मन को एकाग्र करने के उद्देश्य प्रतिपूर्ति हेतु प्रदेशव्यापी *हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान “एकात्म अभियान”* के तहत जन अभियान परिषद मध्यप्रदेश व हार्टफुलनेस के संयुक्त तत्वावधान में निर्धारित कार्ययोजना अनुसार ग्राम भदूमरा, पिटसूरा व एरई में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति (नवांकुर संस्था) व प्रस्फुटन समिति भदूमरा, सीतापुर के संयुक्त तत्वावधान में ध्यान/ योग शिविर के प्रथम द्वितीय व तृतीय सत्र आयोजित किए गए। आयोजित ध्यान/योग शिविर में मुख्य प्रशिक्षक हार्टफुलनेस डॉ. पारिजात त्रिपाठी ने हार्टफुलनेस की व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि मन की एकाग्रता व शांति हेतु ध्यान सर्वोत्तम उपाय है। स्वदेश संस्था संचालक व एकात्म अभियान प्रभारी सेक्टर-1 रामजीशरण राय, बृजेश वर्मा योग प्रशिक्षक, सेक्टर सहप्रभारी बृजेन्द्र कुमार अशोककुमार शाक्य, राघवेंद्र पटेल, बलवीर पाँचाल, आयुष राय ने विभिन्न गतिविधियों व प्रक्रियाओं की प्रस्तुति करते हुए अभियान के उद्देश्यों के प्रति ग्रामीण महिला-पुरुषों को अभ्यास कराया। साथ ही योग दिवस 2023 के पंजीयन की जानकारी दी। आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. व्ही.बी. तिवारी, सीएचओ प्रतिभा धाकड़ ने उपस्थित समुदाय से जीवन को सुखमय बनाने हेतु ध्यान व योग करने की अपील की। ग्राम पंचायत सचिव भदूमरा के.के. भार्गव, जोन्हार सचिव रमेश अहिरवार, एरई सचिव कमलेश पटेल, संजीव माँझी, प्रीति शिवहरे, रोशनी भारती, रमेश चंद्र सूत्रकार, लक्ष्मी लखेरे, मुदित शाक्य, कुसुम दुबे, पूनम राजपूत, संगीता पाठक आदि अभ्यासियों ने अभ्यास के उपरांत अनुभव सांझा किए।

स्वदेश संस्था समन्वयक पीयूष राय ने संचालन किया। आभार व्यक्त बृजेन्द्र कुमार ने किया।आयोजित अभ्यास सत्रों में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, महिला, पुरूष व बच्चों ने सहर्ष सहभागिता की। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायका व अन्य विभागीय मैदानी कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा। उक्त जानकारी अभियान के सेक्टर प्रभारी व संचालक स्वदेश नवांकुर संस्था रामजीशरण राय ने दी।