रन फॉर विकसित राजस्थान के तहत मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा रन फाॅर विकसित राजस्थान के तहत गुरूवार को मैराथन दौड़ आयोजित की गई। मैराथन दौड़ को नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल और अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने खेल संकुल से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मैराथन दौड में भाग लेने वाले सभी से अपील की हमें स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। जिला खेल अधिकारी हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि रन का विकसित राजस्थान मैराथन दौड का खेल संकुल से प्रारंभ होकर अंबेडकर सर्किल, पुलिस कंट्रोल रूम, कोटा रोड से सर्किट हाउस चैराहा होते हुए वापस खेल संकुल में समापन हुआ। आयोजित मैराथन दौड़ में सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के लगभग 1300 छात्र-छात्राओं एनसीसी, स्काउट, गाइड, नर्सिंग एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण ने भाग लिया। मैराथन दौड़ में रन फाॅर विकसित राजस्थान मैराथन दौड में भाग लेने वाले धावकों को टी-शर्ट भी वितरित की गई। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा, नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़, अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी,सहायक निदेशक धनराज मीणा, पूर्व जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी मौजूद रहे।