आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सामाजिक संस्थाओं का संयुक्त प्रयास जारी

दतिया @ rubarunews.com वर्तमान समय में विश्व व्यापी कोराना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक जन जागरूकता के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया व सामाजिक संस्थाओं (स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, जवाहरलाल नेहरू युवा मण्डल, प्रस्फुटन समिति) के संयुक्त तत्वावधान में शहर में मातन का पहरा, सिंगलपुरा में घर-घर जाकर 06 सदस्यीय दल द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्रीमती सुनीता यादव के मार्गदर्शन व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्री दिनेश खटीक के निर्देशन में समुदाय को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया।

 

कोरोना मुक्ति हेतु संचालित अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश खटीक के निर्देशन में पीएलव्ही दल के रामजीशरण राय, सरदार सिंह गुर्जर, अशोक कुमार शाक्य व पीयूष राय, बलवीर पाँचाल व शैलेन्द्र सविता द्वारा सामुदायिक जागरूकता हेतु मातन का पहरा व सिंगलपुरा में घर-घर जाकर सामाजिक दूरी बनाए रखने, लॉक डाउन का पालन करने, मॉस्क व सेनेटाइजर का उपयोग कर के व हाथों को नियमित साबुन से धोने की समझाइस दी।

 

पीएलव्ही दल व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर आवश्यक परामर्श किया साथ ही हितग्राहियों के प्रश्नों व उनकी जिज्ञासा को समाधान किया। कोरोना के संघर्ष को जीतने के लिए बचाव के विभिन्न तरीके बताते हुए लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करने की अपील की। उक्त जानकारी पीएलव्ही सरदार सिंह गुर्जर ने दी।