ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

टेल क्षेत्र के किसानों की समस्या को लेकर प्रेमी ने संभागीय आयुक्त से की मुलाकात

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी ने संभागीय आयुक्त से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र केशोरायपाटन के टेल क्षेत्र तक नहरी पानी पहुंचाने की मांग की। विधायक प्रेमी ने संभागीय आयुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र केशोरायपाटन में स्थित बायी मुख्य नहर में जल प्रवाह काफी धीमी गति से होने से टेल क्षेत्र के कोटा खुर्द , लबान , गुहाटा , बगली ,बहडावली, खाकटा , माखीदा , जाडला , पापडी ,बडाखेडा आदि कई गांवों के किसानों को खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। विधानसभा क्षेत्र केशोरायपाटन के टेल क्षेत्र में किसानों ने हजारों बीघा भूमि पर गेहूं की पैदावार की है लेकिन सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने से किसानों की फसल खराब हो रही है।

विधायक प्रेमी ने संभागीय आयुक्त से बांयी मुख्य नहर में जल प्रवाह बढ़ाकर टेल क्षेत्र के कोटा खुर्द , लबान , गुहाटा , बगली ,बहडावली, खाकटा , माखीदा , जाडला , पापडी ,बडाखेडा आदि गांवों के किसानों को खेती के लिए पर्याप्त नहरी पानी उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर संभागीय आयुक्त उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।