ताजातरीनराजस्थान

झूले में विराजमान हुए भगवान गोपाल जी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ गोपाल लाल मंदिर पर सावन के झूले महोत्सव का शुभारंभ हुआ। रंगनाथ मंदिर में 25 जुलाई नाग पंचमी को झूला महोत्सव प्रारंभ होगा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बालचंद पाड़ा स्थित वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ गोपाल लाल मंदिर पर भगवान गोपाल लाल जी सोमवार को झूले में विराजमान हो गए। अब एक माह तक शाम को 5ः30 से 7 बजे तक झूले में विराजमान रहेंगे। एक माह तक प्रतिदिन पुजारी पंडित मधुसूदन शर्मा भोग लगाकर आरती उतारकर प्रसाद वितरित करेंगे। पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की सावन मास में नाग पंचमी 25 जुलाई को शाम 6 बजे आराध्य भगवान श्री रंगनाथ को झूले में विराजमान कराया जाएगा। उनके साथ गोविंदा नाथ, पीतांबर नाथ भी झूले में विराजमान होंगे यह सावन का झूला एक माह तक चलेगा और प्रतिदिन पुजारी पंडित गणेश दत्त शर्मा, पुजारी पंडित मुकेश शर्मा, पुजारी पंडित रघुनंदन राज मुखिया आरती उतारकर श्रद्धालु एवं भक्तजनों को तुलसी चरणामृत का प्रसाद वितरण करेंगे।