मध्य प्रदेश

बिजली के शॉर्ट सर्किट से 200 बीघा जमीन में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> किसानों की खेत में खड़ी पकी गेहूं की 200 बीघा फसल में शॉट सर्किट के चलते दोपहर में आग लग गई, जब ग्रामीणों ने आगजनी की घटना देखी तो दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास शुरु किया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत जिला प्रशासन व फायर बिग्रेड को दी, मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड ने पानी का छिड़काव शुरु किया और काफी मशक्कत के बाद आग पर कापू पाया गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार, पटवारी सहित एसडीएम मौके पर पहुंचे और किसानों को हर संभव शासन से दिलाने का भरोसा दिलाया। यह आगजनी की घटना ग्रामीणों के अनुसार शॉर्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है।

शनिवार को दोपहर लगभग 3 बजे एंडोरी थाना क्षेत्र के ग्राम मनोहर का पुरा में 200 बीघा जमीन पर पकी खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। जैसे ही आग भड़कते हुए लोगों ने देखी तो उसे बुझाने के लिए दौड़ते हुए खेतों की तरफ भागते हुए नजर आये। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरु किया और देर शाम तक आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलते ही एंडोरी मनोहरपुरा घटना स्थल अग्नि पीडि़तों से मिलने व निरीक्षण करने पहुंची नायब तहसीलदार शिल्पा सिंह, पटवारी अतर सिंह कुशवाह, राजस्व निरीक्षक सहित राजस्व विभाग की टीम पहुंची। गोहद तहसील के एंडोरी और शेरपुर ग्राम के किसानों की गेहूं की खड़ी फसल में बिजली के तार से लगी आग लाखों का गेहूं जलकर हुआ नष्ट ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, काफी इंतजार के बाद फायर बिग्रेड पहुंची तब तक खेतों में भयानक आग भड़क चुकी थी। ग्रामीणों ने कहा भगवान ने की रक्षा हवा सद ने से आग पर काबू पास सके। मौके पर पहुंचे गोहद एसडीएम शुभम शर्मा ने दिए निर्देश स्थानीय पटवारी आगजनी में हुए नुकसान का प्रतिवेदन शीघ्र भेजें, जिससे किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।