अघोषित विधुत कटौती से नगर एवं सर्कल में जनजीवन बेहद परेशान
गोरमी.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> गोरमी नगर एवं सर्कल में इस समय अघोषित विद्युत कटौती से आमजन बेहद परेशान है कोरोना संकट की वजह से जहां क्षेत्र में इस समय भयंकर बुखार मलेरिया एवं टायफाइड फैला हुआ है इस वजह से लोग अपने अपने घरों में रह रहे हैं लेकिन लगातार 10 घंटे की अघोषित कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है विद्युत मंडल कार्यालय पर जहां पिछले 3 माह से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी की पदस्थापना ना होने से कोई सुनने वाला नही है जे ई प्रमोद शर्मा किसी का फोन नही उठाते है इस लिये कुल मिलाकर हम कह सकते है कि सर्कल की विद्युत व्यवस्था इस समय भगवान भरोसे चल रही है ना तो अधिकारी समय पर आते हैं और ना ही कोई भी कर्मचारी समय पर आते हैं अगर जरा सी बारिश या आंधी आ जाए तो आप यह मान कर चलिए कि उस दिन सारी रात ब्लैकआउट रहेगा स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि हमारे विद्युत मंडल कार्यालय पर कोई वाहन की व्यवस्था ना होने से हम लोग अगर कोई फाल्ट पांच या 10 किलोमीटर की रेंज में हो तो उसको देखने जाने में भी असमर्थ है अभी 2 दिन पहले मेघपुरा पर एक 33 केवी की लाइन का तार टूट गया था जिस वजह से 15 घंटे सप्लाई बंद रही थी ग्रामीण अंचलों का हाल तो बेहद खराब है चाहे वह लिलोई फीडर हो सुकाण्ड हो या हीरापुरा फीडर हो जब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी की पद स्थापना नहीं होगी अब तक लाइट व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल सकती।जब तक अधिकारी खुद हेड क्वार्टर पर नहीं रहेगा तब तक व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल सकती इसलिए गर्मी में अति शीघ्र सुपरवाइजर के खाली पद पर नियुक्ति की स्थानीय नागरिकों ने मांग की है मांग करने वालों में उज्जवल कटारे, संजीव जैन, हरिओम कटारे, मोनू शर्मा, हिमांषु जैन, सुनील सोनी आदि शामिल है।