विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड गजेन्द्र सिंह के आदेशानुसार व अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन अनुसार ग्राम मघेरा जिला भिण्ड में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के संबंध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेश शर्मा द्वारा उपस्थित व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता, विधिक सलाह, मीडिएशन, नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं के बारें में भी विस्तृत रूप से जानकारी दिये जाने के साथ ही साथ शासन की अन्य प्रमुख योजनाओं के बारे में भी बताया गया। इन षिविरों का मुख्य उद्देश्य सूदूर ग्रामों में निवास कर रहे लोगों को जागरूक करना है। जिससे उनके विभिन्न अधिकारों का हनन न हो। इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर्स जितेन्द्र शर्मा एवं विष्णू श्रीवास आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।