शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव पर व्याख्यान आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर में भगत सिंह राजगुरू सुखदेव के देश की आज़ादी की लड़ाई में दिए गए योगदानों पर एक व्याख्यान कार्यक्रम महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया, जिसका ओपचारिक आरंभ करते हुए वरिष्ट प्रोफ़ेसर डॉ ओम प्रकाश शर्मा ने भगत सिंह राजगुरू सुखदेव के अभूतपूर्व योगदान पर विहंगम दृष्टि डाली, कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रोफेसर आसिफ कुरैशी ने तीनों शहीदों को अपने सामाजिक आर्थिक राजनैतिक आदर्शों तथा उनके सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए क्रांतिकारी राष्ट्रवाद को अपनाने के मार्ग पर प्रकश डाला, शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ योगेश बाथम ने भगत सिंह राजगुरू सुखदेव के क्रांतिकारी राष्ट्रवाद के द्वारा भारत की आज़ादी के पश्चात राष्ट्र निर्माण पर प्रकाश डाला, डॉ संगीता शाक्य ने भेदभाव रहित उनके समाज निर्माण के बारे में बताया, डॉ प्रताप शाक्य ने भगत सिंह के बौद्धिक विकास के द्वारा वर्तमान भारतीय युवाओं से अपील करते हुए व्यक्तित्व विकास पर बल दिया,
इसी अवसर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे अंकुर मैकाले ने प्रथम, तनुष्का शर्मा ने द्वितीय, तथा जतिन शिवहरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,