कोरोनॉराजस्थान

कोविड -19 आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ 29 अप्रेल को

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोविड -19 कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकने के लिए राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर संगठन सेवा पर्व कार्यक्रम के तहत कैलाशवासी माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन ओर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में दिनांक 29 अप्रेल दिन गुरुवार को शाम 4 बजे शहर के व्यापार मंडल धर्मशाला इटावा रोड पर 100 विस्तर का कोविड- 19 आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा। सेंटर का शुभारंभ राज्य मंत्री जिले के कोविड प्रभारी मंत्री ओ पी एस भदौरिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर के द्वारा किया जाएगा।

भाजपा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के आइसोलेशन सेंटर के संयोजक डॉ रमेश दुबे ने प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापार मंडल धर्मशाला में बनने जा रहे सेंटर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओ का जायजा लिया जिसमे भर्ती मरीजों के लिए सम्पूर्ण मेडिसिन, जांच के उपकरण एवं आने बाले मरीजो की जांच कराकर उनका सही इलाज कराया जाएगा पूरे समय डॉ एव नर्सिंग स्टाफ एंव पैथोलॉजी स्टाफ उपलब्ध रहेगा किसी भी मरीज को कोई भी कठिनाई नही होगी। आइसोलेशन सेंटर सयोंजक दुबे ने बताया कि दोनों समय मरीजो को खाना एवं नास्ता तथा अन्य सामग्री एवं शुद्ध पीने का पानी एवं स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने बताया की जनसेवा कार्य ही मानव की सच्ची सेवा करने का कार्य है। इस अभियान में संगठन का कार्यकर्ता प्राण प्रण से जनसेवा कार्य के लिए लगा हुआ है। आइसोलेशन सेंटर प्रभारी दुबे में साथ निरीक्षण में एस डी एम उदय सिंह सिकरवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजीत मिश्रा, नगर पालिका सी एम ओ सुरेंद्र शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता अजीत सिंह कुशवाह, विकास शर्मा, रामदास सोनी इत्यादि लोग शामिल थे।