राजस्थान

किशोरी मेले का हुआ आयोजन विभिन्न प्रतियोगिताओं में किशोरियों ने लिया भाग

 

केशवरायपाटन.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में  केशवराय पाटन राजेश्वरी मंदिर परिसर में किशोरी मेले का आयोजन किया गया ।

जिसमें महिलाओ व बालिकाओ ने उत्साह से भाग लिया कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई । उसके बाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता नृत्य गीत गान रंगोली व रस्सी कूद रिंग जैक बैलून वॉक बैलून फुलाना कुर्सी दौड़ चंबल दौड़ आदि प्रतियोगिताएं हुई । मेले में स्वास्थ्य जांच एचडी शॉप व इंदिरा महिला शक्ति स्टोन वन स्टॉप स्टोन आदि लगवाई रस्सी कूद में प्रथम संतरा मेघवाल द्वितीय रुकमणी बोर्ड थर्ड रुक्मणी मीणा व फैंसी ड्रेस में संतोष धाबाई ने , मेहंदी में प्रथम फातिमा द्वितीय मुस्कान तृतीय अनीता पचेरवाल, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम टीना द्वितीय विमला और तृतीय नितेश बेरवा, चंबल दौड़ में प्रथम कनुशिका हाड़ा, द्वितीय राधा मालव तृतीय निशा कुशवाह, बैलून वॉक में प्रथम निशा कुशवाह द्वितीय राधा माधव तृतीय शीतल राठौर रही। वहीं नृत्य में खुशी रावल प्रथम मुस्कान द्वितीय तथा नेहा गौर तृतीय रही कुर्सी दौड़ में राजेश नामा प्रथम रही। कार्यक्रम में राम सिंह , अनुपम अग्रवाल अर्पिता शर्मा वन स्टॉप में कोमल अनुराधा ज्योति सुपरवाइजर रीना कौशल्या अतिरिक्त प्रभार सीडीपीओ चंद्रावती उपस्थित रहे।