ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

आंनद उत्सव अंतर्गत खो-खो एवं रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
आनंद उत्सव 2025 के अवसर पर नगरपालिका श्योपुर द्वारा आज शासकीय महाविद्यालय श्योपुर प्रांगण में आज खो-खो प्रतियोगिता एवं रस्साकशी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
खो-खो युवती वर्ग में जिला खो खो संघ की टीम विजेता रही वहीं चंबल वॉरियर उप विजेता रहे। खो खो युवक वर्ग में जिला खो खो संघ विजेता रही तथा चंबल वॉरियर उप विजेता रही। रस्साकशी प्रतियोगिता के युवती वर्ग में जिला खो खो संघ विजेता एवं पीएम श्री महाविद्यालय उपविजेता रहे। रस्साकशी युवक वर्ग में पीएम श्री महाविद्यालय विजेता एवं जिला खो खो संघ उप विजेता रहे। इस अवसर पर सीएमओ राधेरमन यादव, नोडल अधिकारी  आदित्य चौहान, खेल विभाग के कोच  डेलन सिंह,  मनन गुप्ता,  हर्ष यादव,  विष्णु शिवहरे, सुश्री प्राची तोमर, सुश्री सेजल भदौरिया एवं नगरपालिका के  जितेंद्र राव,  सखावत अली,  रिंकु,  गौरव,  कमलेश,  मुरारी,  संस्कार,  राहुल,  रवि,  सोहेल खान,  शकील कुरैशी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com