खण्डार नगरपालिका चढी अतिक्रमण की भेट
खण्डार.सत्यनारायण शर्मा/ @www.rubarunews.com-खण्डार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बड़ा तालाब जो हजारों वर्षों से बना हुआ है एवं बगरू वाला बांध की पाल काटकर रसूखदार व राजनितिज्ञों ने कानून का दुरूपयोग करते हुए तालाबों की पाल काटकर पक्का अवैध निर्माण कर रखा है, शासन प्रशासन यह सब मूक दर्शक बना हुआ है जबकि तालाब के बगल से हाइवे निकला हुआ जिससे मंत्री, विधायक,सासंद, कलेक्टर,एसपी देखते हुए निकलते हैं इस ज़मीन की मौके पर वास्तविक कीमत 50से 60000 हजार वर्ग गज है
लेकिन प्रशासन कार्यवाही के नाम पर कार्यवाही छोटी मछलियों पर करता है