क्राइमताजातरीनराजस्थान

कलयुगी बेटे ने की बुजुर्ग पिता की हत्या,पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच 

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी जिले में रविवार का दिन रिश्तों के कत्ल का दिन रहा। जहां केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के पाटन कस्बे में दामाद ने ससुर की चाकू मार कर हत्या कर दी तो वही देईखेड़ा थाना क्षेत्र के पचीपला गांव में एक बुजुर्ग पिता की छोटे पुत्र ने लाठी से वार कर मौत के घाट उतार दिया । पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में मौत मानते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। मृतक की पहचान 68 वर्षीय बजरंग लाल केवट के रूप में हुई है। शनिवार देर रात बिजली मीटर को लेकर हुए विवाद में बाप-बेटे के बीच कहासुनी के बाद यह घटना हुई।
मृतक की पत्नी केसर बाई ने अपने छोटे बेटे रामचरण पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि रामचरण ने डंडे से उनके पति की पिटाई की, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। बड़े बेटे धनराज के साथ बजरंग लाल को देईखेडा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
देईखेड़ा एसएचओ चंद्रभान सिंह के अनुसार, प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को कापरेन अस्पताल भेजा गया है, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। पुलिस ने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने मां की रिपोर्ट पर छोटे बेटे रामचरण को डिटेन कर लिया है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com