आचार्यश्री के तपोबल से जैन समाज हुआ गौरवान्वित – हुकम जैन काका
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारतीय डाक तार विभाग द्वारा जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज के 50वें आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष में जारी विशेष आवरण एवं डाक टिकट जारी करने पर जैन समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। सोमवार को आचार्य श्री पर जारी डाक टिकट का विमोचन दादाबाड़ी स्थित डाकघर में समारोहपूर्वक की गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता डाकघर के सहायक अधीक्षक पीसी मीना ने की। जबकि मुख्य अतिथि पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसिया जी मंदिर के अध्यक्ष जम्बू जैन सर्राफ रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नसिया जी मंदिर के कोषाध्यक्ष मनीष मोहिवाल, समाजसेवी प्रकाश हरसोरा, विवेक ठोरा, सहमंत्री लोकेश पाटोदी, धर्मचंद जैन रहे। सभी अतिथियों ने विशेष आवरण व डाक टिकट का हर्षोल्लास के साथ विमोचन किया। इस अवसर पर पुण्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष जम्बू जैन सर्राफ ने कहा कि पं. पू. आचार्य श्री विद्यासागर जी की फोटो के साथ नसियां जी मंदिर के फोटो को लिफाफे पर स्थान दिया गया है। आज का दिन संपूर्ण जैन समाज के लिए गौरव का क्षण है। कोषाध्यक्ष मनीष मोहिवाल ने बताया कि पूज्य आचार्य श्री सिर्फ एक वर्ग विशेष के नहीं अपितु संपूर्ण राष्ट्र के पूज्यनीय संत हैं। जिन्होंने अपने तप, त्याग, आचरण, विद्वता एवं परोपकार से सभी को प्रभावित किया है। पुण्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के निदेशक एवं आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चांदखेड़ी कमेटी के अध्यक्ष हुकम जैन काका ने भी आचार्य विद्यासागर जी महाराज के 50वें पदारोहण दिवस के उपलक्ष में जारी विशेष आवरण एवं डाक टिकट जारी होने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आचार्य श्री के तप, त्याग, संयम का ही प्रतिफल हैै कि आज जैन समाज को यह बड़ा गौरव प्राप्त हुआ है। समारोह में मुख्य रूप से बालिका छात्रावास दादाबाड़ी की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना जैन, श्रीमती इंदिरा जैन बरमुण्डा, प्रतीक हरसोरा, संजय दुगेरिया, कैलाश बगड़ा समेत अन्य पदाधिकारी व डाकघर के महेन्द्र सक्सेना, मुकेश सुवालका, डीएस नामा मौजूद रहे। मंच संचालन डाक विभाग के प्रशांत शर्मा ने किया।