ताजातरीनराजस्थान

जैन सोशल ग्रुप ने की सेल्फी के साथ मताधिकार के उपयोग करने की अपील

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जैन सोशल ग्रुप के सभी सदस्यों ने 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट देने के लिए जागरूकता हेतु सेल्फी पॉइंट बना कर वोट देने के बाद एक सेल्फी लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से और लोगों को भी जागरूक करने की अपील की।
फाउंडर प्रेसिडेंट निधी गंगवाल के मार्गदर्शन में पायलट प्रौजेक्ट के तहत् सेल्फी विद मताधिकार का उपयोग बताया। जिला कलेक्टर ने इनोवेशन प्रोजेक्ट में शामिल 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को अपने अपने मताधिकार का उपयोग करके देश निर्माण में अपनी भूमिका जरुर निभाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन सचिव सुरेन्द्र संगीता छाबड़ा ने किया। प्रवक्ता आराधना लोकेश जैन ने बताया कि इस दौरान अतिथि अतिरिक्त पुलीस अधीक्षक उमा शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी प्रमाद लोढ़ा, ओम बड़जात्या, संजय जैन, संतोष पाटनी, सुमन बाकलीवाल, सकल महीला मंडल अध्यक्ष सुमन कासलीवाल रहे। इस दौरान जैन सोशल ग्रुप के द्वारा महावीर सर्किल पर संचालित पानी की प्याऊ के सफल के लिए संचालन प्रभारी विपिन प्रियंका गोधा व् मनीष राखी अजमेरा का सम्मान किया गया।
वहीं जेएसजी अध्यक्ष योगेन्द्र एकता कासलीवाल, निरंजन जैन, विपिन प्रियंका गोधा, मनीष राखी अजमेरा, सुनील एकता पापड़ीवाल, अजीत दीपा, पुलकित अलका, प्रमोद आशा गंगवाल, कविता बाकलीवाल, सुनीता महावीर गोधा, पीयूष पुजा पाटनी, शरद नीलम, मनीष अनीता शाह, आदि उपस्थित रहें।