अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को, आडीटोरियम में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम International Yoga Day on June 21, district level program will be held in the auditorium
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा समय सीमा की बैठक के दौरान निर्देश दिये गये कि अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून पर जिला एवं ब्लॉक तथा पंचायत स्तर पर सामुहिक योग कार्यक्रम आयोजित किये जायें। जिला स्तरीय कार्यक्रम नगरपालिका के आडीटोरियम में शिक्षा विभाग एवं आयुष विभाग के तत्वाधान में होगा। सामुहिक योग का कार्यक्रम प्रातः 06 बजे से शुरू होगा तथा प्रातः 6.10 बजे मुख्य कार्यक्रम के अतिथियों के उद्बोधन का सीधा प्रसारण होगा। सामान्य योग एवं अभ्यास क्रम प्रातः 07 बजे से 7.45 बजे तक किया जायेगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयुष अधिकारी को कार्यक्रम की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल, कराहल लोकेन्द्र सरल एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को, आडीटोरियम में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम International Yoga Day on June 21, district level program will be held in the auditorium
कलेक्टर शिवम वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान शिकायतो के निराकरण में लापरवाही बरतने तथा उचित जानकारी प्रदान नही करने पर जल संसाधन विभाग के एसडीओ पुरूषोत्तम गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि ऊर्जा विभाग, पीएचई, शिक्षा, स्वास्थ्य, वन विभाग तथा जल संसाधन विभाग द्वारा आज प्राप्त लक्ष्य के अनुसार शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने 50 दिवस की लंबित शिकायतों के निराकरण के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को बैठक के दौरान लक्ष्य दिया गया है, वे पुनः आज शाम को 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई समीक्षा बैठक में निराकरण की जानकारी प्रदान करेगे।
नवीन आंगनबाडी भवनो के निर्माण की समीक्षा, पीआईयू ईई को नोटिस
कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा समय सीमा की बैठक के दौरान आदिवासी विकासखण्ड कराहल में ट्राईबल प्लान के तहत स्वीकृत 10 आंगनबाडी भवनो के निर्माण की समीक्षा करते हुए तीन स्थानों पर कार्य प्रारंभ नही होने पर पीआईयू ईई अनिल पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा अतिशीघ्र कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि ग्राम हीरापुर, बर्धा बंजारा तथा सेंसईपुरा में कार्य प्रारंभ कर समय सीमा में आंगनबाडी भवनो का निर्माण कराया जायें। इसके साथ ही उन्होंने एसडीएम विजयपुर नीरज शर्मा को विजयपुर में नवीन एसडीएम ऑफिस तथा गसवानी में नायब तहसीलदार कार्यालय तथा ओछापुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि आवंटन, चिन्हांकन कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम गोरस में नायब तहसीलदार भवन के लिए एसडीएम कराहल को भूमि का सीमाकंन कर निर्माण एजेन्सी पीआईयू को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।