शासकीय स्कूलों के भवनो की भौतिक स्थिति का सत्यापन कराने के निर्देश
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने जिले के समस्त शासकीय विद्यालय की भवनों की भौतिक स्थिति का अविलंब निरीक्षण करने के निर्देश जारी किये गये है। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को विशेषकर उन विद्यालयों का सर्तकतापूर्वक गंभीरता से निरीक्षण करने के लिए कहा है, जहां वर्षा ऋतु के दौरान छतों से पानी गिरने, सीलन, दरार या किसी अन्य प्रकार की जर्जर स्थिति की जानकारी प्राप्त हो रही है। ऐसे विद्यालयों में तत्काल आवश्यक मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाए।
जहाँ विद्यालय भवन की स्थिति जर्जर है तथा छत क्षतिग्रस्त है कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित होने की आशंका है तो विद्यार्थियों को अन्य वैकल्पिक सुरक्षित स्थान अथवा भवन में बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसी भी स्थिति में क्षतिग्रस्त भवन में बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियां संचालित नहीं की जाए साथ ही कक्षा 1 से कक्षा 8 वीं तक के विद्यालयों का सब इंजीनियर से निरीक्षण कराया जाकर विद्यालय भवन की सुरक्षा का प्रमाणीकरण लिया जाए।