ताजातरीनराजस्थान

कार्तिक मेले मे शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने के दिए निर्देश, 22 स्टालो के लिए नमूने

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  केशवराय पाटन में आयेजित हो रहे कार्तिक मेले मे सीएमएचओ डॉ ओम प्रकाश सामर और खाद्य सुरक्षा टीम ने फ़ूड स्टालो पर जाकर साफ सफाई और शुद्धता का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्तिक मेले में लगी विभिन्न प्रकार की फूड स्टॉल के समस्त खाद्य कारोबारियों को मेले में शुद्ध सामग्री विक्रय करने तथा साफ सफाई के साथ सभी प्रकार की खाद्य सामग्री को ढककर रखने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह के निर्देश पर एमएफटीएल द्वारा फूड स्टॉल से जांच हेतु 22 नमूने लिए, जिसमे से एक यूज कुकिंग लूज ऑयल का नमूना फैल पाया गया। जिसे मौके पर फैल यूज कुकिंग लूज ऑयल को बदलने के निर्देश दिए। टीम में शामिल के पाटन चिकित्सा अधिकारी डा मंजू चंदेल, नरेश कुमार, करामतुल्लाह खान एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।