पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 हेतु केंद्रो का निरीक्षण, दिए निर्देश
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> म.प्र. लोकसेवा आयोग द्वारा चंबल संभाग हेतु बनाये गए आब्जर्वर रिटायर्ड आईएएस अशोक शर्मा एवं लाइजनिंग ऑफिसर मुरैना डॉ अशोक शर्मा ने 25 जुलाई को जिले में राज्य सेवा एवं वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के आयोजन को देखते हुए भिण्ड शहरी क्षेत्र मे ंचिन्हित परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया। उनके द्वारा परीक्षा संवंधी निर्देशित किया कि परीक्षा भवन में अपने साथ कोई भी लिखा हुआ कागज, पुस्तक, टीप, वस्तु, मोबाईल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि लेकर आना अनुचित साधन माना जायेगा। परीक्षा कक्ष में अनुचित साधनों का प्रयोग सर्वथा वर्जित है। उन्होंने कहा कि परीक्षा हाल में किसी अन्य परीक्षार्थी से चर्चा करना मना है। उनके द्वारा यह भी बताया कि परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी के पास नकल सामग्री, मोबाइल बंद या चालू. या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पाये जाने पर अनुचित साधन प्रकरण दर्ज किया जायेगा। इसके अतिरिक्त परीक्षा कक्ष में शोर/उद्दण्डता, अन्य परीक्षार्थियों से बातचीत करने पर भी अनुचित साधन प्रकरण दर्ज किया जायेगा। ऑब्जर्वर द्वारा स्वरूप विद्यानिकेतन, बिहारी महाविद्यालय, कॉटनजीन नं. 2, जैन डिग्री कॉलेज, शा.उ.मा.वि क्र.2, शा.उ.मा.वि. क्र.1, विवेकानंद महाविद्यालय, पातीराम शिवहरे कॉलेज, विद्यावती महाविद्यालय, आईपीएस स्कूल, चौधरी महाविद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान म.प्र. लोकसेवा आयोग प्रेक्षक अशोक शर्मा ने सभी स्कूल एवं महाविद्यालय के संचालकों को परीक्षा पूर्व साफ सफाई, दीवार लेखन पर ब्राउन पेपर चिपकने एवं निर्देशन पत्रिका के अनुसार व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। शा.उ.मा.वि. क्रमांक 2 के परीक्षा केन्द्राध्यक्ष श्री वी.पी. पाण्डेय को निर्देशन पत्र में दिये गए आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी ना पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की साथ ही वी.पी. पाण्डेय को निर्देशन पत्रिका को ठीक से प?ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान लाइजनिंग ऑफिसर प्रदीप ऋषिश्वर, असिस्टेंट लाइजनिंगऑफिसर शैलेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।