ताजातरीनराजस्थान

एसआईपीएफ पोर्टल पर एनपीएस पासबुक व जीए 55 अपलोड करने के निर्देश

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राज्‍य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा लीगेसी के लेजर तैयार कर एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
राज्‍य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि जिन कार्मिको की नियुक्ति राज्य सेवा में 01 जनवरी 2004 के बाद तथा 31 दिसंबर 2012 से पहले हुई है उन सभी कार्मिको की प्रथम एनपीएस कटौती से लेकर 31 दिसंबर 2012 तक का जीए 55 / एनपीएस पासबुक मय टीवीनंबर एवं टीवी दिनांक डीडीओ से प्रमाणित करवाकर एसआईपीएफ पर ऑनलाइन एनपीएस ई बैग में 3 दिवस में अपलोड करवाएं ताकि सभी कार्मिको की एनपीएस कटौती राशि को एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।
उन्होंने बताया कि जो कार्मिक जीए 55/ एनपीएस पासबुक एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड नहीं कर सकते वे कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो जमा करवा सकते है।