ताजातरीनराजस्थान

शिक्षकों द्वारा विद्यालय में अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं, शारीरिक शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश

जयपुर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री  मदन दिलावर ने फिर दोहराया है कि विद्यालय परिसर में शिक्षकों द्वारा अशोभनीय व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और संरक्षा अभिभावक की तरह से करना विद्यालय के समस्त स्टाफ की जिम्मेदारी है। विशेषकर शिक्षकों को तो अपने आचरण और व्यवहार को संस्कारित और मर्यादित रखना अतिआवश्यक है।

जिन शिक्षकों के अमर्यादित आचरण के मामले प्रकाश में आए है। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई है और आगे भी इस तरह के मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज यहां श्री गंगानगर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,17 जी बी ,श्री विजयनगर में कार्यरत शारीरिक शिक्षक  कृष्ण चंद के खिलाफ इसी विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को देते हुए उक्त विचार प्रकट किए।
महेंद्र कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, बीकानेर संभाग, बीकानेर ने शिक्षा मंत्री  मदन दिलावर को पूरे मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया की श्री कृष्ण चंद्र शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,17 जी बी, श्री विजयनगर के खिलाफ विद्यालय की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत प्राप्त हुई है। छात्रा के अभिभावक द्वारा पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा, श्रीगंगानगर ने आरोपी शारीरिक शिक्षक श्री कृष्ण चंद्र को तुरंत प्रभाव से आदेशों की प्रतीक्षा में रखकर कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, श्री करणपुर में पदस्थापित किया गया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री  मदन दिलावर ने आरोपी शारीरिक शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।