राजस्थान

जिला कलक्टर से मिली प्ररेणा, रक्तदान कर पेश की मानवता की मिसाल

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के कार्यों से प्रेरित होकर उनके गनमैन नरसी साहू ने अस्तपाल में भर्ती प्रसूता को रक्त उपलब्ध करवाकर मानवता का परिचय दिया। जिला अस्पताल में देई निवासी कविता बैरागी को ऑपरेशन से डिलीवरी होने पर ए प्लस रक्त की आवश्यकता पड़ी तो इस ग्रूफ का रक्त अस्पताल में उपलब्ध नहीं था।
ऐसे में सोशल मीडिया से गनमैन नरसी साहू को जब इसकी जानकारी मिली तो वह स्वयं जिला कलेक्टर के निजी सहायक पुनीत बिहारी शर्मा, शिवराज सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता मन मोहन अजमेरा, तरुण राठौर के साथ अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया। नरसी साहू इससे पहले भी 7 बार रक्तदान कर मरीजों की मदद कर चुके हैं।
नरसी साहू ने कहा कि बूंदी ब्लड बैंक में रक्त की कमी के मद्देनजर युवा स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें, ताकि जरूरतमंद मरीजों को ब्लड उपलब्ध हो सके। इस दौरान बल्ड बैंक प्रभारी रामदयाल शर्मा भी उपस्थित रहे।