एकदिवसीय दौरे पर रहे पुलिस महानिरीक्षक रवि दत्त गौड़, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- गुरूवार को कोटा रेंज पुलिस महानिरीक्षक रवि दत्त गौड बून्दी जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर महानिरीक्षक पुलिस रवि दत्त गौड को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस के बाद सभागार भवन में पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी ली गई। रवि दत्त गौड ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पेंडिंग प्रकरणों का शीघ्रता शीघ्र निस्तारण कर पेंडेंसी खत्म की जाए।
पेंडिंग प्रकरणों में टीम गठित कर पर्याप्त पुलिस जाब्ते के साथ अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ करें। उन्होंने अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने संबंधी दिशा निर्देश दिए। पुलिस थानों के मालखानो में लंबे समय से रखें जब्त माल और कोर्ट द्वारा निर्णित हुए मामलों में निस्तारण हेतु न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश कर जब्त माल का अधिकाधिक निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने आगामी दिवसों में जिले की कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण और शांति बनाए रखने के लिए बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया।
बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिले के संगठित अपराधों को कारित करने वाले अपराधियों पर कठोर कार्यवाही की जाने एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु बेहतर पुलिसिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जसवीर मीणा सहित जिले के समस्त वृताधिकारी, थानाधिकारी मौजूद रहे।