कलेक्टर द्वारा हेलीपैड स्थल का अवलोकन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश मंगू भाई पटेल के 16 जनवरी को प्रस्तावित आगमन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा कराहल स्थित स्टेडियम में हेलीपेड स्थल का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम बीएस श्रीवास्तव, एसडीओपी प्रवीण आष्ठाना, महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा, सीईओ जनपद राकेश शर्मा, पीडब्ल्यूडी ईई विष्णु भगवान अग्रवाल, सीमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार सहित पीएचई, पीएमजीएसवाय, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा इंतजामो के संबंध में निर्देश दिये गये। उन्होंने हेलीपैड स्थल के चारों ओर पर्याप्त बेरिकेटिंग करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होने हेलीपेड स्थल से एकलव्य आवासीय विद्यालय तक के मार्ग का अवलोकन भी किया।