मध्य प्रदेश

शिक्षक संघ ने सीएम के नाम सौंपा 4 सूत्रीय ज्ञापन, सरकार को चेताया

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आजाद अध्यापक संघ ने बैनर तले मुख्यमंत्री भविष्य बचाव रैली निकाल कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम नायाब तहसीलदार अभिषेक गोतम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार को चेतावनी देते हुए तख्तियों पर स्लोगन लिखकर आगाह किया कि वही देश पर राज करेगा, जो ओल्ड पेंशन की बात करेगा। हर तरफ से एक ही नारा, पेंशन पर अधिकार हमारा इस मौके पर अध्यक्ष आनंद भदौरिया के अलावा जिले के लगभग 500 शिक्षक शामिल रहे। वही ज्ञापन देने के दौरान कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गए प्रदर्शनकारी के बीच संध के अध्यक्ष आनंद भदौरिया ने कहा अगर शासन हमारी मांगों पर विचार नहीं किया तो शिक्षक करेंगे उग्र आंदोलन। श्री भदौरिया ने आगे कहा यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो दीपावली से उग्र आंदोलन कर स्कूलों में ताला बंद हड़ताल की जाएगी।

रविवार दोपहर रैली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  क्रमांक 2 प्रांगण से रैली शुरू होते हुए आर्यनगर, शास्त्री चौराहा, हॉस्पिटल मार्ग, परेड चौराहा, सदर बाजार, गांधी मार्केट,हनुमान बजरिया होते हुए माधवगंज हाट से लहार चुंगी कलेक्ट्रेट प्रांगण पहुंची, जहां उन्होंने नायब तहसीलदार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पुरानी पेंसन बहाली,महगाई भत्ता और क्रमोन्नति जैसी मांगों को शामिल किया है। रैली में जिले के मेहगांव, गोहद, अटेर, रौन, मिहोना, लहार ब्लॉक से सेकंडों की संख्या में अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन में संभागीय अध्यक्ष राजेश राजावत  ब्लॉक इकाइयों के अध्यक्ष भूपेंद्र हलदर, लक्ष्मी सेंगर दीपिका कुशवाह, उपेंद्र सिंह भदोरिया, जितेंद्र सिंह भदोरिया, भूपेंद्र भीलवार, रविंद्र कुमार, सुनील सिंह भदोरिया, राजनारायण दौहरे, कुसुम कांत पाराशर, हरिश्चंद्र दोहरे, जानकी नंदन समाधिया, राम किशोर गोस्वामी आदि शामिल रहे।