ताजातरीनराजस्थान

बीमार एवं अंधे पैंथर के गले में पट्टा डालकर सेल्फी लेते रहे संवेदनहीन लोग

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में सोमवार को एक घायल एवं बीमार मादा पैंथर आबादी के निकट पहुंच गई। पैंथर की हरकतों को देखकर आसपास तमाशबीनों की भीड़ जुट गई तथा लोग बेबस एवं लाचार पैंथर को पालतू कुत्ते की तरह बांधकर वीडियो बनाने लगे। दोपहर को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर किसी ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर दलेलपुरा नाका प्रभारी बुद्धराज सिंह हाड़ा मौके पर पंहुचे तथा लोगों को बड़ी मशक्कत से पैंथर से दूर किया। उन्होंने होम गार्ड जवान विक्रम गुर्जर व ग्रामीणों के सहयोग से हिम्मत दिखाते हुए पैंथर को बिना ट्रेंकुलाइज किए सिर पर कपड़ा डालकर बाइक से ही लेकर नाके तक आए। बाद में रेंज ऑफिस के केम्पर में पिंजरा रखकर पैंथर को तत्काल कोटा चिड़ियाघर ले जाया गया। घटनाक्रम में रेस्क्यू टीम प्रभारी बुद्धराज सिंह हाड़ा के साहस एवं तत्परता से पैंथर की जान बच गई तथा समय पर उपचार शुरू हो सका।

सिर पर करंट लगने के निशान, खेतों में लगी झटका मशीन से हेड इंजरी की आशंका

कोटा चिड़ियाघर में पैंथर का इलाज करने वाले चिकित्सक विलासराव गुल्हाने के अनुसार पैंथर के सिर व आंखों पर करंट लगने की आशंका है। पैंथर को दिखाई देना बंद होने से वह इधर उधर टकराने, कांटो व गड्डे आदि में गिरने से कई जगह चोट आई है। पैंथर काफी कमजोर भी हो गया है। चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर उसे बचाने के प्रयास तेज कर दिए है।
इनका कहना है
वन्यजीवों के साथ खिलवाड़ कानूनन अपराध

बूंदी जिले में टाइगर रिजर्व बनने के बाद वन्यजीवों की संख्या बढ़ी है ऐसे में ग्रामीणों व आमजन को वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। मूक प्राणियों के संकट में होने की सूचना तुरंत वन विभाग या प्रशासन को देना हर नागरिक का कानूनन दायित्व है। वन्यजीवों के साथ खिलवाड़ करना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

पृथ्वी सिंह राजावत
पूर्व मानद वन्यजीव वार्डन बूंदी
………………………………………
टाइगर रिजर्व के बफर जोन में पैंथर के घायल होने की सूचना मिलते ही 15 मिनट में स्टाफ पंहुच गया था और तत्काल वन्यजीव को रेस्क्यू कर कोटा इलाज के लिए भेजा गया है। कुछ लोगों ने टीम के पंहुचने से पहले पैंथर के साथ सेल्फी लेने व गले में कपड़ा बांधकर घुमाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं इस मामले को जांच में लिया है।

सुमित कनोजिया
क्षेत्रीय वन अधिकारी, रेंज रामगढ़