बिटिया जन्म पर पौधे वितरण कर करे नवाचार – जिला कलेक्टर Innovate by distributing saplings on the birth of a girl child – District Collector
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग बून्दी द्वारा बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला महिला समाधान समिति एवं सखी वन स्टाॅप सेन्टर प्रबंधन समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार बून्दी में डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, जिला कलेक्टर बून्दी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा सहित बजट घोषणा संख्या 325 की अनुपालना में नवीन स्वीकृत महिला सुरक्षा सलाह केन्द्रों-लाखेरी, नैनवां, के0 पाटन एवं हिण्डोली के संचालन हेतु चर्चा की गई एवं संचालन हेतु गैर सरकारी संस्थाओं का चयन किया गया।
बैठक में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बालिकाओं को सुरक्षात्मक वातावरण प्रदान करने हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने, बालिकाओं हेतु वाचनालय की स्थापना करने,ओलोम्पिक खेलो में प्रत्येक खेल में सर्वोकृष्ठ प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ीयों एवं जिले की टाॅपर बालिकाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। जिला कलेक्टर ने बालिका जन्म को प्रोत्साहन देने हेतु नवाचार कार्यक्रम के रूप में प्रत्येक बालिका के जन्म पर एक सहजन का पौधा दिए जाने की शुरूआत की। इसी के साथ जिला कलेक्टर द्वारा शिक्षा विभाग, बाल अधिकारिता एवं महिला अधिकारिता के सामन्जस्य से जिले के प्रत्येक ब्लाॅक पर कार्यशाला का आयोजन करवाकर बालिका संरक्षण कानून अधिकारो एवं योजनाओं हेतु शारीरिक शिक्षको को मास्टर ट्रेनर बनाने के निर्देश प्रदान किए।
बिटिया जन्म पर पौधे वितरण कर करे नवाचार – जिला कलेक्टर Innovate by distributing saplings on the birth of a girl child – District Collector
बैठक में मालविका त्यागी, सहायक कलेक्टर एवं उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, अंजनी कुमार शर्मा, कोषाधिकारी बून्दी, डाॅ ओ0पी0 शर्मा मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, तेजकंवर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, भैरू प्रकाश नागर सहायक निदेशक महिला अधिकारिता, आदित्य सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी हिण्डोली, महिला अधिकारिता विभाग से रविराज मिश्रण, सखी वन स्टाॅप सेन्टर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र आदि उपस्थित रहे।