इनरव्हील क्लब का डेंगू होम्योपैथी निदान शिविर सम्पन्न
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> इनरव्हील क्लब की ओर से बुधवार को यहां खेल संकुल में डेंगू होम्योपैथिक निदान शिविर लगाया गया। जिसमे यहां आने वाले लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी देते हुए डॉ. पूर्वी शर्मा द्वारा डेंगू बीमारी की दवा पिलाई गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुनीता सोमानी ने बताया कि डेंगू का बुखार हमारे शरीर में ज्यादा से ज्यादा दो हफ्ते तक रहता है। डेंगू मलेरिया की तरह मच्छर के काटने से होता है। इस दौरान क्लब की उपाध्यक्ष रजनी नुवाल, क्लब की सचिव निशा गुप्ता, क्लब की सदस्य रानी रोहिणी कुमारी हाड़ा, मंजू जिंदल, सुचित्रा गगरानी गायत्री गुप्ता, डॉ. अंकित अग्रवाल, लीला गोयल, सन्तोष गर्ग, सरबजीत कौर, शक्ति तोषनीवाल, पुष्पा चौधरी, विद्या भंडारी, सरोज न्याति, साधना न्याति आदि क्लब के सदस्य मौजूद रहे।