भारत का विशेष विमान चीता लाने नामीबिया पहुंचा
श्योपुरDesk/ @www.rubarunews.com- भारत का विशेष विमान बी 747 जंबो जेट चीता लाने के लिए नामीबिया पहुंच गया है कंपनी ने इस उड़ान को विशेष फ्लैग नंबर 118 दिया है कंपनी दुनिया में प्रथम बार चीतों को भारत लाने के लिए उड़ान भर रही है नामीबिया से लाए गए इन 8 चीतो को प्रधानमंत्री 17 सितंबर को श्योपुर में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे ।
नामीबिया में भारतीय दूतावास ने इस विमान की तस्वीर ट्वीट की है जिसमें चीतों की बहुत ही सुंदर पेंटिंग की गई है 16 सितंबर को नामीबिया से 8 चीतों को लेकर विमान रात में उड़ान भरेगा रात में उड़ान भरने से चीतों को लाने में आसानी होगी यह उड़ान 17 सितंबर की सवेरे जयपुर हवाई अड्डे पर उतरेगा और फिर चीतो को हेलीकॉप्टर के द्वारा कूनो राष्ट्रीय पार्क लाया जाएगा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन चीतों को कूनो राष्ट्रीय पार्क में छोड़ेंगे।