TOP STORIESमहाराष्ट्र

भारतीय नौसेना ने ‘खमरी मो सिक्किम’ कार रैली को हरी झंडी दिखाई Indian Navy flags off ‘Khamri Mo Sikkim’ car rally

  लोनावाला(महाराष्ट्र).Desk/ @www.rubarunews.com>> दूरदराज के क्षेत्रों के विकास के बारे में राष्ट्रीय नेतृत्व के दृष्टिकोण को जारी रखते हुए, भारतीय नौसेना ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के साथ संपर्क को मजबूत बनाने के लिए एक बहुआयामी आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया है। एक मोटर कार अभियान, खमरी मो सिक्किम (हैलो सिक्किम) का 24 सितंबर से 15 अक्टूबर 23 तक लोनावाला, महाराष्ट्र में आईएनएस शिवाजी से सिक्किम तक आयोजित किया जा रहा है। 6500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह रैली कई राज्यों से होकर गुजरेगी। इस टीम में महिला अधिकारियों और एनडब्ल्यूडब्ल्यूए सदस्यों सहित नौसेना कर्मी शामिल हैं जो ‘नारी शक्ति’ का प्रदर्शन कर रही हैं।’ इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्षा सेवाओं में सिक्किम के युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना, इस क्षेत्र में समुद्री जागरूकता को बढ़ाना और राष्ट्र निर्माण को मजबूत बनाना है।

भारतीय नौसेना ने ‘खमरी मो सिक्किम’ कार रैली को हरी झंडी दिखाई Indian Navy flags off ‘Khamri Mo Sikkim’ car rally

इस कार रैली को 24 सितंबर 2023 को कमोडोर मोहित गोयल, एनएम, कमांडिंग ऑफिसर ने लोनावाला में आईएनएस शिवाजी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। यह रैली तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में महू, झाँसी, लखनऊ, वाराणसी और बागडोगरा में इसके पड़ाव शामिल हैं। दूसरे चरण में गंगटोक से शुरू होकर सिक्किम के अंदर की यात्रा शामिल होगी। तीसरा चरण कोलकाता, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, हैदराबाद और पुणे को गुजरेगा। कार रैली के दौरान प्रतिभागी विभिन्न स्कूलों के छात्रों, दिग्गजों के साथ बातचीत करेंगे और आउटरीच कार्यक्रम तथा जागरूकता अभियान भी चलाएंगे। 22 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में मेसर्स मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ईंधन भागीदार के रूप में) भागीदारी कर रहे हैं।