जिला पंचायत सदस्य के 14 नामाकंन वापस 96 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्यों के लिए भरे गये नाम निर्देशन पत्रो में नाम वापसी के अंतिम दिन तक 14 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नामाकंन वापस लिये जाने के बाद शेष 96 अभ्यर्थियों को कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर शिवम वर्मा द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये है। जिला पंचायत के 11 सदस्य वार्डो हेतु कुल 112 नाम निर्देशन पत्र भरे गये थे। जिनमें से जांच उपरांत 110 अभ्यर्थियों के नामाकंन पत्र वैद्य पाये गये थे। 14 अभ्यर्थियों द्वारा अपनी अभ्यर्थिता से नाम वापस लिये जाने के बाद शेष 96 अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीक आवंटित किये गये है।
वार्ड क्र. 01 अनारक्षित मुक्त सीट से अशोक त्यागी मानपुर को तीर कमान, धर्मेन्द शर्मा तलावदा को दो पत्तियों, जीत खाम्बरा काशीपुर को उगता सूरज, जितेन्द्र सिंह तोमर लाडपुरा को पंतग, खेतम सिंह मेवाडा को छाता, नरेन्द्र मीणा टोगनी को गाडी, नरोत्तम जंगम खोजीपुरा को लालटेन, पवन कुमार शर्मा तिल्लीपुर को फावडा और बेलचा, पटेल रोशनलाल धीरोली को बिजली का बल्व, शंभूदयाल पडित ढोढर को सिलाई मशीन, सुमेर सिंह जादौन बगदीया को हाथ चक्की, श्रीमती सुनीता नायक रन्नौद को टेबल पंखा, सुरेश कुमार माधो का डेरा बगदीया को स्लेट एवं श्रीमती विमला आदिवासी बर्धा बुजुर्ग को रेडियो चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है।
वार्ड क्र. 02 से श्रीमती बर्फी बीपी सिंह सोईकलां को तीर कमान, श्रीमती गीता बाबूराम बर्धा बुजुर्ग को दो पत्ती, श्रीमती मनीषा बैरवा सलापुरा को उगता सूरज, श्रीमती मारिया बानो दातरदा खुर्द को पंतग, श्रीमती राधेबाई मीणा नागदा को छाता, श्रीमती शीला फेरन सिंह जाटव सोईकलां को गाडी एवं श्रीमती उर्मिला रामराज मातासूला को लालटेन चुनाव चिन्ह आंवटित हुआ है।
वार्ड क्र. 03 से भूपेन्द्र सुमन मालीपुरा को तीर कमान, जगदीश सुमन मालीपुरा को दो पत्ती, जसवंत मीणा सरजूपुरा बछेरी को उगता सूरज, श्रीमती कविता मुकेश गलमान्या को पंतग, महिधर शर्मा चोडपुर को छाता, नीरज जाट राडेप को गाडी एवं विष्णु सिंह राडेप को लालटेन चुनाव चिन्ह मिला है।
वार्ड क्र. 04 से श्रीमती चन्द्रकलां आदिवासी बाराभैरू को तीर कमान, गिरधारी हलगावडा खुर्द को दो पत्ती, इन्द्रजीत गुर्जर उतनवाड को उगता सूरज, काडू आदिवासी रतोदन को पंतग, लोकेन्द्र रामलखन हलगावडा को छाता, राधेश्याम मीणा मूंडला को गाडी एवं रामसिंह मीणा करवाडिया को लालटेन चुनाव चिन्ह का आवंटन हुआ है।
वार्ड क्र. 05 से श्रीमती अंजना आदिवासी सरजूपुरा को तीर कमान, बलराम राडेप को दो पत्ती, धासो बाई कैरका को उगता सूरज, श्रीमती दीपावली आदिवासी गुरनावदा को पंतग, श्रीमती फूला बाई आदिवासी सलापुरा को छाता, श्रीमती गुड्डी बाई बंगला का सहराना आवदा को गाडी, श्रीमती कृष्णा रामकिशोर आदिवासी कलारना को लालटेन, श्रीमती महेश्वरी आदिवासी आवदा को फावडा और बेलचा, श्रीमती मंगो बाई सनेरिया हीरापुर को बिजली का बल्व, श्रीमती मिकुडी बाई पटेलिया गढला को सिलाई मशीन, श्रीमती मुन्नी देवी चैनपुरा बगवाज को हाथ चक्की, श्रीमती ओमवती बगवाज को टेबल पंखा, श्रीमती पूनम सहरिया बगवाज को स्लेट, श्रीमती रामदुलारी गोरछिया कलारना को रेडिया, श्रीमती सुनीता आदिवासी गोरस को हारमोनियम एवं श्रीमती उमा उमरिया बगवाज को दो तलवार और एक ढाल चुनाव चिन्ह प्राप्त हुआ है।
वार्ड क्र. 06 से श्रीमती भरोसी आदिवासी बरिकाहार रघुनाथपुर को तीर कमान, श्रीमती कलावती टर्राकलां को दो पत्तियां, श्रीमती नथो बाई चादूपुरा को उगता सूरज, श्रीमती पप्पी नरेश आदिवासी श्यामपुर को पंतग, श्रीमती रूकमणी आदिवासी ढोढर को छाता एवं श्रीमती सम्भो धनायचा को गाडी चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है।
वार्ड क्र. 07 से देवेन्द्र (दुर्गेश नन्दिनी) तिल्लीपुर को तीर कमान, गंगाधर जाटव पुरा को दो पत्तियां, हरिओम जाटव गढी को उगता सूरज, जनवेद माहौर पाचो कॉलोनी को पंतग, मनीराम माहौर वीरपुर को छाता, नीरज जाटव गढी को गाडी, रधुनन्दन जाटव वीरपुर को लालटेन, रमेश सोलंकी हारकुई को फावडा और बेलचा, रामनिवास मौर्य हारकुई को बिजली का बल्व एवं संदीप दर्शन शाक्य अन्धुपुरा को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है।
वार्ड क्र. 08 से श्रीमती अनीता धारा सिंह कुशवाह इकलौद को तीर कमान, श्रीमती भूरो कुशवाह इकलौद को दो पत्तियां, श्रीमती चन्द्रकांता कमल धाकड इकलौद को उगता सूरज, श्रीमती दुलारी दलवीर सिंह गुर्जर दुल्हावाला को पंतग, श्रीमती दुलारी लख्मीचंद कुशवाह मढा को छाता, श्रीमती कविता अखिलेश शर्मा (पप्पी) इकलौद को गाडी, श्रीमती मनोरमा संतोष शर्मा (हरदैनिया) अर्रोद को लालटेन, श्रीमती पिस्ता विजय सिंह रावत गोहटा को फावडा और बेलचा, श्रीमती संतोष मीना गोहरा को बिजली का बल्व, श्रीमती सरोज पत्नि रामनिवास कुशवाह दाउदपुर को सिलाई मशीन एवं श्रीमती सिरमिती रामवीर रावत गोहटा को हाथ चक्की चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये है।
वार्ड क्र. 09 से श्रीमती कुसुम यादव हीरापुर को तीर कमान, श्रीमती महेश्वरी परीक्षत धाकड गोहरा को दो पत्तियां, श्रीमती मुन्नीबाई शर्मा सहसराम को उगता सूरज, श्रीमती रचना पुत्रवधू विजय सिंह धाकड गोपालपुर को पंतग, श्रीमती सम्पतिया कुशवाह दाउदपुर को छाता एवं श्रीमती सुरखा आदिवासी बुढेरा को गाडी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वार्ड क्र. 10 से श्रीमती अनीता आदिवासी बासरैया को तीर कमान, श्रीमती गीता आदिवासी चिंताहरण मंदिर के पीछे कराहल को दो पत्तियां, श्रीमती गुलाब अचारवाला सहराना कराहल को उगता सूरज, श्रीमती माया आदिवासी बरगवा को पंतग, श्रीमती रामवती आदिवासी बरगवा को छाता, श्रीमती रोशमी आदिवासी कूण्ड लुहारी को गाडी एवं श्रीमती सुमिष्ता आदिवासी मोराई को लालटेन चुनाव चिन्ह प्राप्त हुए है।
वार्ड क्र. 11 से श्रीमती छोटीबाई बैरवा गांधी नगर को तीर कमान, श्रीमती दुर्गेश नन्दिनी तिल्लीपुर को दो पत्तियां, श्रीमती कंचन बैरवा डाबरसा को उगता सूरज, श्रीमती कविता बाई सोठवा को पंतग एवं श्रीमती लक्ष्मी सेंगर जाटखेडा को छाता चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये है।