कोरोनॉताजातरीनदतियामध्य प्रदेशस्वास्थ्य

जिला जेल दतिया में 150 बंदियों को कोरोना वैक्सीन प्रथम डोज लगाई

अब तक जिला जेल में निरुद्ध 215 बंदियों को टीकाकरण हुआ, पूर्व में 65 व आज 150 बंदी हुए टीकाकृत

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>  कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व इम्युनिटी में वृद्धि हेतु जिला जेल दतिया में जेल कोविड वैक्सीन की 150 बंदियों को प्रथम डोज का टीकाकरण किया गया। इससे पहले टीकाकरण सत्र में 65 बंदियों को प्रथम डोज का वैक्सीनेशन सम्पन्न हुआ था। अब तक कुल 215 बंदियों को वैक्सीनेट किया गया।

कोविड 19 टीकाकरण शिविर का आयोजन जेल अधीक्षक भास्कर पाण्डेय व उप जेल अधीक्षक श्रीमती ममता गौतम नार्वे के निर्देशन में जेल परिसर में आयोजित किया गया। जेल अधीक्षक भास्कर पाण्डेय ने कहा कोविड 19 के संक्रमण रोकने हेतु वर्तमान टीकाकरण कराकर ही हम जग जीत सकते हैं।

उप जेल अधीक्षक श्रीमती ममता गौतम नार्वे ने उपस्थित बंदियों को कोविड गाइडलाइंस के अनुसार मास्क उपयोग, सेनेटाइजर उपयोग व बार बार हाथों को धोने के संदेश अपनाने का आव्हान किया।

आयोजित शिविर में जेल चिकित्सक डॉ. बृजेंद्र सिंह, सी.एच.ओ. डॉ. भवानी शंकर, मेडिकल सबोर्डिनेट प्रियोत्तम भूरिया व रामजीशरण राय पीएलव्ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में 150 बंदियों को कोविड-19 वैक्सीन का प्रथम डोज वैक्सीनेशन किया गया।

आयोजित टीकाकरण शिविर में बंदियों ने बढ़-चढ़कर वैक्सीन डोज लगवाया और जेल प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की। उक्त जानकारी विष्णु तोमर वारंट शाखा द्वारा दी गई। इस अवसर पर जेल स्टाफ उपस्थित रहा।