ताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

श्रीहनुमान लीला में पवनपुत्र के जीवन के उपाख्यानों को 15 दृश्यों में प्रस्तुत किया

भारतीय पौराणिक आख्यानों में सबसे बड़े भक्त के रूप में श्रीहनुमान जी का वर्णन
दतिया में दूसरे दिन श्रीहनुमान लीला का हुआ मंचन
लीला मंचन के उपरांत अपर कलेक्टर कमलेश भृगव ने पात्रों का किया उत्साहवर्धन

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>> श्रीराम मंदिर अयोध्या में स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यकम आयोजित हो रहा है। जिसके पूर्व संस्कृति विभाग द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुक्रम में जिले में कलेक्टर संदीप माकिन की निर्देशन में विभिन्न धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जा रहीं है।


इसी क्रम में दतिया में तीन दिवसीय श्रीराम चरित लीला का आयोजन किया जा रहा है। श्रीरामचरित लीला के दूसरे दिवस श्रीहनुमान लीला में भगवान हनुमान के जीवन के उपाख्यानों को 15 दृश्यों में प्रस्तुत किया गया। श्रीहनुमान लीला को भक्ति की लीला के रूप में देखना चाहिये।


भारतीय पौराणिक आख्यानों में सबसे बड़े भक्त के रूप में श्रीहनुमान का वर्णन अलग-अलग संदर्भों में आता है। अपने बाल्यकाल से ही श्रीहनुमान एक लीला की संरचना करते हैं, जिसमें वे सूर्य को निगलते हैं और देवता चिंतित हो जाते हैं। तब सभी देवता उपस्थित होकर श्रीहनुमान जी से प्रार्थना करते हैं और अपनी-अपनी शक्तियां श्रीहनुमान जी को आशीष स्वरूप प्रदान करते हैं। श्रीहनुमान जी का चरित अलग-अलग देव शक्तियों को एक ही चरित में प्रतिस्थापित करने की लीला का आख्यान है।