मध्य प्रदेशस्वास्थ्य

श्योपुर में कोरोना से हुई तीसरी मृत्यु आज मिले 08 नए कोरोना संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहे कोरोना वायरस के कारण आज जिले में तीसरी मृत्यु होगई है, बता दे कि बोहरा बाजार निवासी एक बुजुर्ग महिला 14 अगस्त से कोरोना के कारण ग्वालियर अस्पताल में भर्ती थी और आज दोपहर कोरोना संक्रमण के पश्चात किडनी फेल होने से वे कोरोना से जंग नही जीत पाई। जिला अस्पताल से आई 35 जांच रिपोर्ट, 07 पॉजिटिव पाए गए हैं सभी शहर के निवासी है एवं डीआरडीओ से 50 जांच रिपोर्ट आई जिसमे राहत की बात यह रही कि सभी नेगेटिव पाई गई है और अभी आयी ग्वालियर जीआरएमसी की 120 जांच रिपोर्ट में, 01 बड़ौदा निवासी वार्ड नंबर 9 की 14 वर्षीय बालिका कोरोना संक्रमित पाई गई है।
जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या सरकारी आंकडो अनुसार 434 जिनमे 322 मरीज पूर्ण स्वस्थ हो चुके हैं एवं 112 एक्टिव केसेस है।
प्रदेश की बात करे तो 11,944 एक्टिबे केसस के साथ कुल आँकड़ा 54,421 को पार कर गया है, देश भर में भी कुल संक्रमितों की संख्या 31,49,759 हो चूंकि है जिनमे 7,08,100एक्टिव कैसस ओर 23,82,795 लोह डिस्चार्ज हो गये है। अनलॉक -3 के 25 दिन बाद भी कोरोना का कहर हर किसीको अपनी चपेट में लेरहा हैं।