राजस्थानस्वास्थ्य

इम्यूनिटी महाभियान का हुआ शुभारंभ

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में आरोग्य समिति के सहयोग से आयोजित आरोग्य सप्ताह के दूसरे दिन गुरुवार को मौसमी बिमारियों से बचने और रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इम्यूनिटी महाभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति श्रीमती मधु नुवाल ने आरोग्य के देवता आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि जी के दीप प्रज्ज्वलित करके की।
पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि मौसमी बिमारियों (जैसे डेंगू,वायरल, जुकाम बुखार आदि से बचने )- इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जागरुकता प्रपत्र और इम्यूनिटी किट का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति ने चिकित्सालय में चल रहे निशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का निरीक्षण कर उपचारित रोगियों से फीडबैक प्राप्त किए और चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं को उत्कृष्ट बताया। शुक्रवार को पुष्य नक्षत्र के अवसर पर बच्चों की इम्यूनिटी आईक्यू लेवल बढ़ाने और सर्वांगीण विकास के लिए निशुल्क स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ विजेद्र कुमार मीणा, पार्षद आशीष शर्मा मौजूद रहे।