राजस्थान

सहकारिता की भावना को जीवन में आत्मसात करे – सत्येश शर्मा Imbibe the spirit of co-operation in life – Satyesh Sharma

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> 69 वें सहकार सप्ताह के अन्तर्गत आज अरबन को-ऑपरेटिव बैंक बूंदी में नवाचार को बढ़ावा देने में सहकारिता की भूमिका विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम में बूंदी अरबन बैंक अध्यक्ष सत्येश शर्मा ने कहा कि सहकारिता की भावना को जीवन में आत्मसात कर एक दूसरे के सहयोग की भावना से कार्य करना ही मूल उद्देश्य है। बैंक ने यूगानुकूल अनेक नवाचार कर आज प्रगति के सोपान तय किये है।

सहकारिता की भावना को जीवन में आत्मसात करे – सत्येश शर्मा Imbibe the spirit of co-operation in life – Satyesh Sharma

इस अवसर पर जिला सहकार संस्थान के अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी राय सिंह मौजावत, मुकेश गर्ग अतिरिक्त रजिस्ट्रार ने अतिथि के रूप में अपने विचारों में कहा कि नवाचारो को बढावा देने का अरबन बैंक बूंदी सर्वोत्तम उदाहरण है। कार्यक्रम में लटूर भाई उप सभापति, पूर्व चेयरमेन नरेन्द्र सिंह राणावत, पूर्व उपाध्यक्ष फनी भूषण सुरलाया सहित बैंक संचालक मण्डल के सदस्य चतुर्भज गुप्ता, राजेन्द्र भारद्वाज, विकास सुरलाया, गयासुद्धीन अंसारी, लक्ष्मी चन्द गुप्ता, थानमल वर्मा, राजेन्द्र बाहेती, पूर्व सदस्य प्रमोद शर्मा, रमेश चन्द वर्मा सहित गणमान्य नागरिक व अंशधारी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन बैंक उपाध्यक्ष युद्धराज सोनी ने किया। इससे पूर्व बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद उस्मान ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।