ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

मेरा एक ही विजन, सम्पूर्ण बूंदी का विकास और जनता की सेवा- रूपेश शर्मा I have only one vision, development of entire Bundi and service to the public – Rupesh Sharma

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रुपेश शर्मा शनिवार को बूंदी विधानसभा क्षेत्र के रघुवीरपूरा, हट्टीपुरा, भवानीपुर, तीखा बड़ा भलस्वा, दौलतपुरा, रामनगर, मंगाल, खेरूना, उमरथुना, गुढ़ा, शाहीपूरा, बिशनपुर गोविंदपुरा, नीम का खेड़ा,मोतीपुरा,ओनार की झोपड़िया, मेघा रावत की झोपड़ियां ,मोहनपुरा, गोपालपुर खुनेटिया, सिथा, सिंती आदि गांवों में लोगो के बीच जाकर उन्हें मत और समर्थन देने की अपील की। रुपेश शर्मा की दावेदारी से क्षेत्रवासियों में उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने रूपेश का जगह जगह पुष्प वर्षा और स्वागत द्वार लगाकर अभिनंदन किया। ग्रामीण और कार्यकर्ता ने रूपेश शर्मा को घोड़ी पर बैठाकर गांव में घुमाया। स्वागत सत्कार से अभिभूत निर्दलीय प्रत्याशी रुपेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की बूंदी विधानसभा क्षेत्र की जनता की जनसमस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने हमेशा संघर्ष किया है। उन्होंने कहा की वर्तमान विधायक अशोक डोगरा बूंदी के से जुड़े मामलो पर चुप्पी साधे हुए रहे। तब मेने उन मामलो को जनता को साथ लेकर विरोध दर्ज कराया। रुपेश शर्मा ने बताया की बूंदी विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें अधिक मतों से विजय बनाए ताकि सम्पूर्ण बूंदी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कस्बों और गांवों का विकास हो सके। शर्मा ने बताया की पिछले 15 सालों से बूंदी विधायक अशोक डोगरा चुनकर विधानसभा में पहुंच रहे हैं। लेकिन उनकी ओर से कोटा विकास प्राधिकरण के बिल को पारित करने के दौरान आपत्ति दर्ज नहीं कराना, ना ही कोई सवाल जवाब करना, कई प्रकार के सवालिया निशान खड़े कर गया। कोटा विकास प्राधिकरण के बिल पर विधायक अशोक डोगरा से यहां के आमजन को उम्मीद थी कि डोगरा जरूर इस मामले में बूंदी के लिए अच्छी भूमिका निभाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। अगर बूंदी विधायक अपनी आपत्ति दर्ज करवाते तो कोटा विकास प्राधिकरण बिल पास नहीं होता। शर्मा ने बताया की ऐसे कई जनहित से जुड़े मुद्दे हैं जिस पर विधायक अशोक डोगरा और वर्तमान में कांग्रेस से चुनाव मैदान में उतरे हरिमोहन शर्मा की चुप्पी बूंदी की जनता के लिए अभिशाप बन गई।

मेरा एक ही विजन, सम्पूर्ण बूंदी का विकास और जनता की सेवा- रूपेश शर्मा I have only one vision, development of entire Bundi and service to the public – Rupesh Sharma

नीमका खेड़ा में कार्यालय उद्घाटन में उमड़े लोग

बूंदी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रुपेश शर्मा और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महीपत सिंह हाडा ने नीमका खेड़ा में कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण और युवा मौजूद रहे। इस अवसर पर रूपेश शर्मा ने कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा की समय आ गया है बूंदी के विकास विरोधी नेताओं से छुटकारा पाने का। शर्मा ने कहा की अशोक डोगरा और हरिमोहन शर्मा एक बार फिर बूंदी विधानसभा की जनता को झूठे विकास के वादे का झांसा देने मैदान में उतर आए है। उन्होंने कहा की बूंदी की जनता इन चेहरों से ऊब चुकी है। उन्होंने आव्हान किया की अब परिवर्तन का समय आ गया है। सभी बूंदी के विकास को ध्यान में रखते हुए दोनो ही दलों के प्रत्याशीयो को नकारे और चुनाव चिन्ह माचिस के निशान पर बटन दबाकर उन्हें विजय बनाए।कार्यालय उद्घाटन के दोरान कई पंच सरपंच व पूर्व जीपस मोजूद रहे