तबादले कर रहा हूं,लेकिन कोई आपके शिक्षा मंत्री की तरफ उंगली नहीं उठा सकता-शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय शिक्षा विभाग तबादलों के लिए बदनाम था। मुख्यमंत्री के सामने शिक्षकों ने खुले आम कहते थे कि तबादलों के लिए पैसे देने पड़ते है। अब आपकी सरकार है आपका शिक्षा मंत्री भी तबादले कर रहा है लेकिन मैं गर्व से दवा कर सकता हूं कि आपके शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज यहां कोटा शहर के रामचरण सर्किल पर स्थित जन संवाद केंद्र पर आयोजित भारतीय जनता पार्टी,कोटा शहर जिला के गणेश नगर मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
श्री दिलावर ने कहा कि मंत्री पद संभालने के बाद मैने लगातार शिक्षा विभाग में व्याप्त छोटी छोटी विसंगतियों को दूर करने का प्रयास किया।
बरसों से विभागीय पदोन्नति समितियों की बैठक ही नहीं होती थी। सभी वर्गों के शिक्षक लगातार डी पी सी की मांग कर रहे थे मैने सभी वर्गों की डी पी सी को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। परिणाम ये हुआ कि लगभग 30 हजार से अधिक शिक्षकों व अन्य वर्गों के शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की डी पी सी हो चुकी है। 12196 की डी पी सी आज हुई है।
स्कूलों में शिक्षक पूरी तन्मयता से अध्यापन कार्य करे इसके लिए मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया,शिक्षकों के स्कूल समय में अन्य धार्मिक कार्यों के लिए बाहर जाने पर भी रोक लगाई । जिस का ये लाभ हुआ कि परीक्षा परिणामों में गुणात्मक सुधार हुआ।
पिछले वर्षों की तुलना में बोर्ड के परीक्षा परिणामों के 6% की वृद्धि हुई। साथ ही इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में निजी स्कूलों की अपेक्षा सरकारी स्कूलों का परिणाम बेहतर रहा। 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या निजी स्कूलों की तुलना में सरकारी स्कूलों की ज्यादा है।
इतना ही नहीं पूरे देश में परख नाम से होने वाले शैक्षिक सर्वे में राजस्थान का जहां पहले स्थान 11 वा था। इस वर्ष राजस्थान 3 स्थान पर आ गया है।
मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि में लगातार आपके बीच आने का प्रयास करता हूं। आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका में पूरा ध्यान रखता हूं परन्तु फिर भी हो सकता है आप के कुछ काम बाकी हो। आप मुझे बताए में उनको पूरा करूंगा। मैं मंत्री पूरे राजस्थान का हू लेकिन मेरी प्राथमिकता आप है। आपकी समस्याओं का समाधान करना मेरा धर्म है।
बैठक में मंत्री दिलावर ने सभी कार्यकर्ताओं की बारी बारी समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया। दिखाकर ने कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र में मौहल्ला बैठके शुरू करूंगा। ताकि आपके बीच आपके घर आकर आपकी बात सुन सकू।
बैठक में मंडल अध्यक्ष रामचंद्र नागर,जिला कार्यकारिणी सदस्य सियाराम वैष्णव, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद गौतम, मंडल महामंत्री राजेंद्र गुजर, भाजपा कोटा शहर जिला मंत्री श्रीमती भावना अहीर,मंडल उपाध्यक्ष शिव कारण नागर सहित अन्य पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।