ताजातरीनमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बनाए जाएंगे गोल्डन कार्ड

भिण्ड[email protected]>> ‘आपकी सरकार आपके द्वारÓ कार्यक्रम 13 फरवरी को विकास खण्ड मेंहगॉव के अन्तर्गत कृषि उपज मण्डी मेहगांव के प्रांगण में आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर छोटेसिंह ने सभी विभागों से पर्याप्त तैयारियों हेतु निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चिन्हित हितग्राहियों का चिन्हांकन किया जायेगा और गोल्डन कार्ड बनाऐ जाऐंगे। पात्र हितग्राहियों को एक बर्ष में 05 लाख रूपये तक का प्रति बर्ष, प्रति परिवार का शासकीय एवं अधिकृत निजि अस्पतालों में नि:शुल्क कैशलेश इलाज किया जावेगा। जहां पर जिला कोर्डीनेटर आयुष्मान भारत नरेश सिंह, जिला कोर्डीनेटर कोमन सर्विस सेंटर भिण्ड पंकज शर्मा एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी मेंहगॉव के सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने अपील करते कहा कि आयुष्मान भारत के तहत सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के अनुसार गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार एवं मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार एवं मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पर्ची धारक लाभार्थी परिवार ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने वैद्य दस्तावेज लेकर उक्त कार्यक्रम में आयें एवं अपना-अपना गोल्डन कार्ड प्राप्त करें। जिससे आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त कैशलेश इलाज की सुविधा प्रदान की जा सके।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com