स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यों की सराहना कर सम्मानित करें- महामहिम राज्यपाल
सतत विकास हेतु संस्थाओं के सुझावों को समाहित कर क्रियान्वित करने का प्रयास सरकार करेगी- अरविंद भदौरिया मंत्री
भोपाल @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>> सरकार व स्वयंसेवी संगठनों की सांझेदारी से सतत विकास करने के उद्देश्य से *सतत विकास में भागीदारी एवं अनुभवों को साँझा करने हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं का सम्मेलन* (दो दिवसीय) कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार (मिंटो हॉल) भोपाल में आयोजित किया गया।
सतत विकास में भागीदारी एवं अनुभवों को साँझा करने हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं का सम्मेलन के शुभारंभ समारोह में महामहिम राज्यपाल माननीय श्री मंगूभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में रहे। महामहिम ने सतत विकास में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका अद्वितीय है, उनके द्वारा किए जाने वाले सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक प्रयास अनुकरणीय है इन्हें और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता है। सरकार को स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रयासों को रेखांकित करते हुए उत्साहवर्धन करने व सतत विकास में भागीदारी को प्रभावी बनाने हेतु हर स्तर पर सम्मानित करने की बात कही।
स्वयंसेवी संस्थाओं के सम्मेलन में माननीय अरविंद भदौरिया मंत्री लोकसेवा प्रबंधन एवं सहकारिता विभाग मध्यप्रदेश शासन, श्री अनुराग बेहार सीईओ अजीमजी प्रेमजी फाउंडेशन, पद्मश्री महेश शर्मा शिवगंगा झाबुआ, प्रो. सचिन चतुर्वेदी उपाध्यक्ष एग्पा, श्रीमती जी.व्ही. रश्मि सीईओ एग्पा भोपाल अतिथि रहे।
आयोजित सम्मेलन अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान (एग्पा) भोपाल (म.प्र.), मप्र शासन, मप्र जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के साथ ही विभिन्न राज्यों में कार्यरत स्वयंसेवी संगठन, विकास के सांझेदार नेटवर्क, दानदाता संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित रहे।
सम्मेलन में दतिया जिले से रामजीशरण राय स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, गजेंद्र पाण्डेय श्रीशिवनारायण लोक कल्याण समिति, MPVHA इंदौर से मनीष सक्सेना, भोपाल से सचिन जैन विकास संवाद, सुश्री तरन्नुम खान सीएसीएलमध्यप्रदेश, सुश्री लुबना जी, योगेश कुमार समर्थन भोपाल अनुराग त्रिपाठी सीआरओ भोपाल, मुरैना से देवेंद्र भदौरिया धरती संस्था, भिंड से सुनील दुबे चौधरी रूपनारायण दुबे लोक कल्याण समिति, ग्वालियर से उमेश वशिष्ठ सीआईडी संस्था, श्रीप्रकाश निमराजे गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ओम गौतम रमन शिक्षा समिति, प्रवीण पवार आदर्श संस्था,
नवीन वर्मा कंचन वेलफेयर एंड एजूकेशनल सोसायटी शाजापुर,
अशोकनगर से कुमार संभव निवाड़ी से मस्तराम सिंह घोष, शहडोल से कल्याणी वाजपेयी, छतरपुर से छतरसिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, रीवा से मोहन दुबे, अनूपपुर से मोहनलाल पटेल प्रतिभा ग्रामीण विकास संस्था, मन्दसौर से अम्बेडकर बाल कल्याण संस्था सहित 52 जिलों से 3-3 स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
आयोजित सतत विकास में भागीदारी एवं अनुभवों को साँझा करने हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं का सम्मेलन दो दिन तक संचालित रहेगा जिसमें पूरे देश के स्वैच्छिक/ सामाजिक परिवर्तक संवाद व मंथन कर प्रदेश की सतत विकास में भागीदारी हेतु रणनीति तय करेंगे। ताकि समन्वित प्रयास कर प्रदेश को विकसित करने की यात्रा आरंभ हो सके। उक्त जानकारी रामजीशरण राय मुख्य कार्यकारी स्वदेश संस्था ने दी।