गुरु दक्षिणा शिक्षक अवार्ड से शिक्षकों का किया सम्मान
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारतीय जैन संगठना की ओर से फाउंडेशन के नौवें कार्यक्रम गुरु दक्षिणा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम शुक्रवार को यहां चौगान जैन मंदिर में आर्यिका सत्यमति माताजी व आर्यिका हेमश्री माताजी संसंघ के सानिध्य में आयोजित किया गया। जिसमें 50 शिक्षकों का दुप्पटा पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर रॉबिन कासलीवाल,गुणमाला छाबड़ा व कविता मेहता ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि सभापति सरोज अग्रवाल, खंडेलवाल सरावगी समाज अध्यक्ष संतोष पाटनी, मंत्री योगेंद्र कासलीवाल,वरिष्ठ समाजसेवी जी बिरधीचंद छाबड़ा, चातुर्मास संयोजक दीपक गंगवाल,संघटना के अध्यक्ष प्रदीप हरसौरा व महिला विंग अध्यक्ष सुमन कासलीवाल मंचासिन रहे। सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही अनीता सबदरा, माया टोंगिया एवं कनक पाटनी द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया। आर्यिका माता जी ने गुरु का सम्मान समाज में सर्वोच्च है। गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है। गुरु कृपा सबसे निराली है । शिक्षा को लेकर विकास हुआ है साथी अपने प्रवचन में यह भी कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी बहुत जरूरी है ।संघटना के कार्य अध्यक्ष प्रकाश महात्मा , कोषाध्यक्ष पारस छाबड़ा, सुनील बाकलीवाल, प्रद्युम्न पाटनी,सुरेश लुहाड़िया,रमेश कासलीवाल,विमल कटारिया, महिला विंग महामंत्री बबीता गंगवाल,मधु महात्मा आदि ने अपने विचार रखें। महामंत्री नरोत्तम जैन ने आभार जताया। इस दौरान मधु ठग, अनिता सेठीया, अजीत कोटिया उच्चछब जैन ममता जैन आदि मौजूद रहेंगे संचालन महिला विंग की पूर्व अध्यक्ष अनीता हरसौरा व कोषाध्यक्ष खुशबू कोठारी ने किया