ताजातरीनराजस्थान

हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं बल्कि हमारी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा की आत्मा है  -आर.एल.मीणा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, कोटा द्वारा बूंदी जिले के हिंडोली ब्लॉक की तालाब गांव पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनवाडी केन्द्र नठावा में राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा, पोषण माह, हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान व जनकल्याणकारी योजनाओं पर संगोष्ठी, प्रदर्शनी व प्रतियोगिता तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने कहा कि हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हिंदी हमारी राजभाषा, मातृभाषा और संस्कृति की पहचान है। इसका उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार करना और छात्रों व युवाओं में अपनी भाषा के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है। उन्होंने कहा की भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है, जहां अलग-अलग धर्म, संस्कृति और भाषाएं एक साथ मिलकर एकता का उदाहरण पेश करती हैं। इन्हीं में से हिंदी वह भाषा है, जो पूरे देश को जोड़ने का काम करती है। हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं बल्कि हमारी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा की आत्मा है। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र सरकार कीे 11 वर्ष की उपलब्धियों, पर भी जानकारी भी प्रदान की।
इस अवसर पर विद्यालय के हिन्दी व्याख्याता हरीचरण मीणा ने कहा कि 14 से 29 सितम्बर तक यह पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य सरकारी कामकाज में हिन्दी के उपयोग को बढावा देना,  कर्मचारियों और अधिकारियों की हिन्दी में दक्षता ओर भागीदारी को बढाना तथा हिन्दी भाषा के महत्व और उसके प्रति गर्व की भावना को जागृत करना है। कार्यक्रम के दौरान मौखिक प्रश्नोत्तरी  प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं विजेताओं को ब्यूरो की ओर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नठावा की प्रधानाध्यापिका रेखा कुमारी,  अध्यापक अनिता मीणा ,  खुशीराम मीणा, कार्यकर्ता मंजु मेवाडा, आशा सहयोगिनी मनभरी मीणा तथा ग्रामीण महिला व विद्यार्थी उपस्थित थे।