क्राइममध्य प्रदेश

उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को वितरित किये गये टेबलेट

 

भिण्ड/पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम (सी.सी.टी.एन.एस) प्रोजेक्ट के अंतर्गत ई- विवेचना एप तैयार किया गया है जिसमें स्मार्ट पुलिसिंग किये जाने हेतु १२ टैबलेट ई-विवेचना एप के ट्रायल रन हेतु जिला भिण्ड को प्रदाय की गई है जिसमें
अति०पुलिस अधीक्षक कमलेष खरपूसे व्दारा उप निरीक्षक स्तर के विवेचको टैबलेट प्रदाय किये गये है। जिसके अन्तर्गत थाना गोहद चौराहा, ०३ टैबलेट थाना सिटी कोतवाली, ०३ टैबलेट थाना देहात, ०२ टैबलेट महिला थाना को ई-विवेचना एप के ट्रायल रन हेतु दिये गये है। थाना गोहद चौराहा से उप निरीक्षक आशीष यादव, थाना कोतवाली से उप निरीक्षक बीरेन्द यादव, थाना देहात से ओ.पी मिश्रा एंव महिला थाना से सउनि रामप्रकाश बघेल को वितरित किये गये है ।