एचबीवायसी प्रशिक्षण सम्पन्न
श्योपुर.हामिद अली नक़वी/ @www.rubarunews.com- मध्यप्रदेश विज्ञान सभा द्वारा एन एच एम मध्य प्रदेश एवं जिला स्वास्थ्य समिति श्योपुर के सहयोग से दिनांक 07-11 फरवरी को, बृंदावन गार्डन श्योपुर में एच बी वाय सी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी आशीष पारे ने बताया कि इस पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में जिला प्रशिक्षक विवेक शर्मा, गितांजली सिकरवार एवं सीमा चौहान द्वारा एन एच एम गाइड लाइन एवं शिड्यूल्ड अनुसार सैध्दांतिक, व्यावाहरिक एवं प्रायोगिक जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान जिला एम जी सी ए सदस्य श्रिमति राजेश शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता विशाल दुबे की उपस्थिति रही। अतिथियों द्वारा आशाओं से संवाद करते हुए , उन्हें कार्य करने के लिए प्रेरिक उद्बबोधन दिया। समापन अवसर पर जिला प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता अवंता कुशवाहा, गांव चिंताहरण को श्रद्धांजलि दी गई।ऋ