विलुप्त होती संस्कृति को पुनर्जीवित करने का सार्थक प्रयास है युवा महोत्सव – हरिमोहन शर्मा
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> हमारी विलुप्त होती हमारी संस्कृति को पुनर्जीवित करने का सार्थक प्रयास युवा महोत्सव के द्वारा ही संभव है। ऐसा कहना हैं पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा। हरिमोहन शर्मा मंगलवार को राउमावि बरूंधन में आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पद से संबोधित कर रहे थे। इन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी वर्गों के साथ-साथ नौजवानों को केंद्र में रखकर बनाई गई प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर प्रदेश को शीर्ष पर पहुंचाने की जिम्मेदारी युवाओं की है।
तालेड़ा का ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा के मुख्यातिथ्य और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सत्येश शर्मा की अध्यक्षता में आयेाजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सत्येश शर्मा ने कहा कि हमारा देश दुनिया का सबसे युवा देश है। युवाओं को जाति और धार्मिक उन्माद से दूर रहकर रचनात्मक कार्यों के माध्यम से अपने भविष्य को संवारना होगा। प्रदेश के मुखिया ने नौजवानों के लिए ग्रामीण और शहरी ओलंपिक के साथ साथ युवा महोत्सव का आयोजन भी मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत की सरपंच भारती शर्मा, पूर्व सरपंच रामलाल मेघवाल, युवा नेता यशवंत दाधीच ,कांग्रेस नेता बजरंग लाल सैनी, रामनिवास सुमन, रामनिवास मेघवाल, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवचरण मीणा, विद्यालय के प्रधानाचार्य अशफाक गोरी, रामलाल शर्मा, गजानन गोचर ,हंसराज खटाना सहित बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी मौजूद थे। 15 वर्ष की आयु से 29 वर्ष की आयु तक के प्रतिभागियों के लिए आयोजित इस युवा महोत्सव में पूरे ब्लॉक से 330 प्रतिभागियों ने भाग लिया।