ताजातरीनराजस्थान

जर्जर विद्यालयों का मरम्मत कार्य जल्द शुरू करवाया जाये – हरिमोहन शर्मा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- विधायक हरिमोहन शर्मा ने बूंदी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे बूंदी जिले की जर्जर विद्यालयों की शीघ्र मरम्मत करवाने हेतु जिला कलेक्टर को पत्र लिखा!   शर्मा ने पत्र मे बताया है कि मुझे समग्र शिक्षा बूंदी द्वारा मेरे विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे बूंदी जिले की कुल 17 जर्जर विद्यालयों की सूची प्राप्त हुई है। जिसमें से 7 विद्यालय मेरे बूंदी विधानसभा क्षेत्र के हैं। लेकिन इस सूची के अलावा भी मुझे दूरभाष के माध्यम से उदाहरणार्थ लिलेड़ा व्यवसान, आमली, जवाहर नगर, तोपखाना व महात्मा गांधी विद्यालय, बालचंद पाडा, बूंदी सहित अनेक जर्जर, छत टपकने व पानी भरे जाने वाले विद्यालयों की सूचना मिली है। इनके अतिरिक्त भी अनेक ऐसे विद्यालय बूंदी जिले में है जिनकी सूचना अपने पास नहीं है। शीघ्र ऐसे विद्यालयों की जानकारी अति आवश्यक है। ऐसे विद्यालयों की तत्काल प्रभाव से रिपोर्ट प्राप्त कर राज्य सरकार को भी उपयुक्त धनराशि उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध की किया जाना चाहिए। साथ ही बूंदी जिले के हम तीनों विधायक भी इन जर्जर विद्यालयों की मरम्मत हेतु विधायकों कोष से राशि स्वीकृत करने के लिए तैयार है। मेरे विधानसभा क्षेत्र की 7  जर्जर विद्यालयों का भी तकमीना बनवाकर जानकारी उपलब्ध कराये, ताकि विधायक कोष से अनुशंसा की जा सके!
शर्मा ने पत्र माध्यम से अनुरोध कर कहा किया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे बूंदी जिले की जर्जर विद्यालयों की तत्काल प्रभाव से रिपोर्ट मंगवाकर राज्य सरकार से अनुरोध करें साथ ही डीएमएफटी की बैठक बुलाकर जर्जर विद्यालयों की मरम्मत करवाने की कार्य योजना बनाकर काम शुरू करवाये!!